नशे की हालत में पाए जाने पर स्कूटी सीज
• तीन नवयुवक सड़क पर नशे में दौड़ा रहे थे स्कूटी, यातायात पुलिस ने की कार्रवाई
कन्नौज। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को रोडवेज बस स्टैंड के पास नशे में वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की। क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में प्रभारी यातायात रविशंकर त्रिपाठी के साथ टीएसआई आफाक ख़ां ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक स्कूटी पर तीन नवयुवकों को आते देखा। संदिग्ध प्रतीत होने पर उन्हें रोककर ब्रेथ एनालाइज़र से जांच की गई। जांच में स्कूटी चालक नशे की हालत में पाया गया। नियमों का उल्लंघन करने पर टीएसआई आफाक ख़ां ने स्कूटी को सीज करते हुए उसे तत्काल सदर कोतवाली में निरुद्ध कर दिया। कार्रवाई के वक्त प्रभारी यातायात सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस ने बताया कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसे वाहनों एवं चालकों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।


