कन्नौज में होटल- रेस्टोरेंटों पर फायर सेफ़्टी की जांच शुरू
• पुलिस ने फायर सेफ्टी लाइसेंस व आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन भी किया

कन्नौज। जिले में होटल, रेस्टोरेंट व बार प्रतिष्ठानों पर विशेष फायर सेफ्टी इंस्पेक्शन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस व फायर ब्रिगेड की संयुक्त टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों में औचक चेकिंग कर अग्नि सुरक्षा मानकों की गहन जांच की। टीमों ने सभी स्थानों पर लगे फायर एक्सटिंग्विशर, आपातकालीन निकास द्वार, अलार्म सिस्टम सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता और उनकी कार्यशील स्थिति का परीक्षण किया। साथ ही, प्रतिष्ठानों के फायर सेफ्टी लाइसेंस व आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन भी किया गया। निरीक्षण के दौरान मालिकों व कर्मचारियों को आग से बचाव और सुरक्षा मानकों के पालन के संबंध में जागरूक करते हुए निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जहां-जहां सुरक्षा व्यवस्थाओं में कमी पाई गई, वहां तत्काल खामियाँ दूर करने का आदेश दिया गया तथा नियमानुसार विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई। अभियान के दौरान सदर कोतवाली क्षेत्र में होटल हेरिटेज, आशा गार्डन, होटल विजय विलास, खुशी होटल, होटल हिन्दुस्तान व होटल राजधानी; थाना तिर्वा क्षेत्र में होटल वी.के. ग्रांड, होटल जग्गी पैलेस, जेपी रिसोर्ट; थाना छिबरामऊ में होटल मोती महल व होटल बीकानेर तथा थाना गुरसहायगंज क्षेत्र में होटल जॉय रूम व ओम रेस्टोरेंट आदि प्रतिष्ठानों की जांच की गई। पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि जनपद के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा मानकों का पूर्णत: पालन सुनिश्चित कराया जा सके।

