धर्मांतरण कराने के आरोप में तीन आरोपी हिरासत में
• लालच देकर हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तित कराते थे धर्मांतरण
कन्नौज। बहला- फुसलाकर तथा प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने के आरोप में तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई एक ग्रामीण की तहरीर के आधार पर की गई। थाना तिर्वा क्षेत्र के लोहामड़ गांव निवासी अन्नूवाव पुत्र शिवमंगल सिंह ने थाना ठठिया में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि दिनांक 07 दिसंबर 2025 को ग्राम करसाह में कुछ लोगों द्वारा महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों को लालच देकर हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तित कराने का प्रयास किया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पन्नालाल, विद्यासागर तथा उमाशंकर दोहरे पुत्र रामस्वरूप दोहरे, निवासीगण करसाह, थाना ठठिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। ठठिया थाना पुलिस ने तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।


