पल्स पोलियो अभियान का फ़ीता काटकर शुभारंभ, डीएम ने बच्चें को पिलाई दवा
• 19 दिसंबर तक घर- घर जाकर बच्चों को पिलाई जाएंगी पोलियो की दवा, लगाई गई 565 टीमें
कन्नौज। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने विनोद दीक्षित अस्पताल में नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ फीता काटकर अभियान की औपचारिक शुरुआत की। जिलाधिकारी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जनपद के 0 से 5 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को पोलियो की दवा पिलाना अनिवार्य है। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि कोई बच्चा बूथ पर दवा पीने से वंचित रह जाता है तो उसे चिन्हित कर अगले दिन घर- घर जाकर दवा अवश्य पिलाई जाए। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत जनपद में कुल 827 बूथ स्थापित किए गए हैं, जहां 2 लाख 77 हजार 536 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त 15 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी, जबकि 20 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक छूटे हुए बच्चों को चिन्हित कर उन्हें दवा दी जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद में कुल 565 टीमें तैनात की गई हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष कैंप लगाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाए, ताकि कोई भी बच्चा अभियान से वंचित न रह जाए। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. स्वदेश गुप्ता , डिप्टी सीएमओ डॉ महेंद्र भान सिंह, डॉ जितेंद्र नाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


