गांजा तस्कर गैंग का भंडाफोड़ तीन दबोचे, 03 लाख का अवैध गांजा बरामद

• कब्जे से करीब 25 किलो अवैध गांजा, एक ई- रिक्शा बरामद
• उड़ीसा से 3- 4 हजार रुपये प्रति किलो गांजा लाकर 12 से 14 हजार में फुटकर करते थे सप्लाई

कन्नौज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरसहायगंज पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस संयुक्त टीम ने गांजा तस्करी में लिप्त गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 24 किलो 740 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है। मौके से एक ई-रिक्शा भी बरामद किया गया है।
एसओजी व सर्विलांस टीम से निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा, गुरसहायगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी, निरीक्षक प्रदीप सिंह, उप निरीक्षक दीपक कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज यादव, अजय सिंह सहित पुलिस टीम ने मिरगांवा अंडरपास से लगभग 100 मीटर दूर सर्विस रोड पर मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर तीन अभियुक्तों को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों में निहाल पुत्र विजेन्द्र निवासी मोहल्ला ताजपुर नौकास्त, विजेन्द्र पुत्र श्रीपाल निवासी मोहल्ला ताजपुर नौकास्त (दोनों कोतवाली कन्नौज) तथा अरुण कुमार पुत्र रमेश निवासी देवीगंज थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर (हाल पता ताजपुर नौकास्त, कोतवाली कन्नौज) शामिल हैं।पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे उड़ीसा से ट्रेन के माध्यम से गांजा लाते थे। वहां से 3 से 4 हजार रुपये प्रति किलो की दर से गांजा खरीदकर कन्नौज व आसपास के क्षेत्रों में 12 से 14 हजार रुपये प्रति किलो फुटकर में बेचते थे। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली गुरसहायगंज में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी। एसपी विनोद कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर कब्जे से करीब 25 किलो अवैध गांजा ई-रिक्शा से ले जाते समय गिरफ्तार किया। जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए है। बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ सुसंग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *