उर्वरक विक्रय केंद्रों पर जिला कृषि अधिकारी की छापेमारी, तीन लाइसेंस निलंबित

• जिले में कुल 29 उर्वरक विक्रय केंद्रों पर छापेमारी कर छह नमूने संग्रहित किए

कन्नौज। जिलाधिकारी के आदेश पर रबी सीजन 2025–26 में कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्ध कराने तथा कालाबाजारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कृषि विभाग व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त टीमों ने उर्वरक विक्रय केंद्रों पर छापेमारी अभियान चलाया। तहसील छिबरामऊ क्षेत्र में जिला कृषि अधिकारी संत लाल गुप्ता द्वारा की गई छापेमारी के दौरान मै० वैष्णो खाद भंडार, रकरा कन्नौज, मै० जखई महाराज खाद बीज भंडार, मटेना कन्नौज एवं मै० दुबे फर्टिलाइजर, कुंवरपुर बनवारी कन्नौज के संचालक अपनी- अपनी दुकानों को बंद कर मौके से अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण न हो पाने के कारण संबंधित प्रतिष्ठानों के लाइसेंस निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। छापेमारी के दौरान मै० किसान खाद भंडार, छिबरामऊ पर स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर, रेट बोर्ड एवं बैनर आदि अभिलेख अपूर्ण पाए गए, जिस पर प्रतिष्ठान को नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के समय जिला कृषि अधिकारी द्वारा दो एनपीके एवं एक डीएपी उर्वरक के नमूने संग्रहित कर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजे गए। इसीक्रम में उप कृषि निदेशक एवं अपर जिला कृषि अधिकारी द्वारा मै० राहुल ट्रेडर्स से पोटाश का नमूना तथा मै० सुभ्रा ट्रेडर्स कंपनी, खैरनगर से एक एनपीके एवं एक माइक्रोन्यूट्रिएंट उर्वरक का नमूना लिया गया। इस प्रकार जनपद में कुल 29 उर्वरक विक्रय केंद्रों पर छापेमारी कर छह नमूने संग्रहित किए गए। अभियान के दौरान जनपद में तीन उर्वरक प्रतिष्ठानों के लाइसेंस निलंबित किए गए, जबकि चार प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए गए हैं। कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसानों को निर्धारित मूल्य पर गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्ध कराने तथा कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए इस प्रकार की औचक छापेमारी एवं निरीक्षण की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *