कस्तूरबा गांधी ‘बा’ विद्यालय का सीडीओ ने निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं

• छात्राओं से बातचीत कर विद्यालय की जानी हकीकत, वार्डन को दिए निर्देश

कन्नौज। नगर क्षेत्र के नसरापुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कुल 93 छात्राएं उपस्थित पाई गईं। सीडीओ ने छात्राओं के उपयोग हेतु निर्मित बाथरूम का निरीक्षण किया, उन्होंने बाथरूम में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके उपरांत उन्होंने विद्यालय के किचन का निरीक्षण किया। छात्राओं ने बताया कि प्रातः नाश्ते में केला, दूध, कचौड़ी एवं अचार दिया गया था। सीडीओ ने छात्राओं की डॉरमेट्री का भी निरीक्षण किया। ठंड को देखते हुए रजाइयों की पर्याप्त व्यवस्था पाई गई। डॉरमेट्री में दो खिड़कियों के शीशे टूटे मिले, जिन्हें शीघ्र ठीक कराने के निर्देश वार्डन को दिए गए। विद्यालय में छात्राओं के वस्त्रों की नियमित स्वच्छता के लिए स्थापित वॉशिंग मशीन संचालित अवस्था में पाई गई, जिसे सीडीओ ने सराहनीय व्यवस्था बताया। साथ ही विद्यालय में स्थापित आरओ पेयजल प्रणाली भी पूरी तरह कार्यरत मिली, जिससे छात्राओं को शुद्ध व सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो रहा है। निरीक्षण के दौरान कंप्यूटर कक्ष का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए छात्राओं के हित में सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, बीडीओ मनोज पोरवाल, अम्बुज दुबे, सीमा, मृदुल पाल सहित संबंधित अधिकारी एवं विद्यालय स्टाफ रहा।
*क्षतिग्रस्त दीवार का जल्द निर्माण कराने के दिए निर्देश*

जलालाबाद। क्षेत्र के अनौगी स्थित कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की कुछ दीवारें क्षतिग्रस्त पाई गईं, जिस पर तत्काल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित वीडीओ से वार्ता कर एक सप्ताह के भीतर मरम्मत/ निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए गए। इसीक्रम में टॉयलेट ब्लॉक एवं बाथरूम का निरीक्षण किया। जहाँ साफ- सफाई पाई गई तथा पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। किचन का पुनः निरीक्षण किया। जहाँ छात्राएँ भोजन करती हुई पाई गईं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *