एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य के लिए गुगरापुर बीडीओ सम्मानित

• डीएम ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर कि बीडीओ की प्रशंसा, अन्य अधिकारियों से समयबद्धता से कार्य करने का किया आव्हान

कन्नौज। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 198 के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी गुगरापुर रतिराम को विशेष गहन पुनरीक्षण- 2026 (एसआईआर) के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रतिराम द्वारा 86 प्रतिशत मैपिंग का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया, जो जनपद के सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों में सर्वाधिक है। उनके इस सराहनीय कार्य से मतदाता सूची के शुद्धिकरण और अद्यतन में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण, अद्यतन और पारदर्शिता लोकतंत्र को मजबूत करने की आधारशिला है। विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत किया गया कार्य निष्पक्ष एवं सुचारु निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य के लिए रतिराम की प्रशंसा करते हुए अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों से भी निष्ठा, समर्पण और समयबद्धता के साथ कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान सीडीओ रामकृपाल चौधरी, उप जिलाधिकारी सदर वैशाली, प्रशिक्षु आईएएस अर्पित कुमार उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *