शिक्षक- अभिभावक बैठक में शैक्षणिक भ्रमण पर बनी सहमति
• पीएम श्री यूपीएस कंपोजिट विद्यालय गुगरापुर में आयोजित हुई बैठक

गुगरापुर, कन्नौज। पीएम श्री यूपीएस कंपोजिट विद्यालय गुगरापुर में विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास को ध्यान में रखते हुए शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य प्रस्तावित शैक्षणिक भ्रमण (एक्सपोजर विजिट) के लिए अभिभावकों की सहमति प्राप्त करना रहा। इस दौरान अभिभावकों को अवगत कराया गया कि छात्र- छात्राओं को कन्नौज के ऐतिहासिक एवं औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण कराया जाएगा, जिससे उन्हें स्थानीय इतिहास, संस्कृति और औद्योगिक गतिविधियों की प्रत्यक्ष जानकारी मिल सकेगी। बैठक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामप्रताप सिंह भदौरिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेन्द्र सक्सेना ने शैक्षणिक भ्रमण के उद्देश्य, कार्यक्रम की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था तथा इससे होने वाले शैक्षिक लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही अभिभावकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान भी किया। इस अवसर पर नोडल शिक्षक संकुल रामकिशोर सिंह, नीरज यादव, नेहा आदर्श, ऋषि कुमार रहे।

