छिबरामऊ में जली लाश कांड का खुलासा, पुलिस मुठभेड़ दो प्रेमी गिरफ्तार
• हत्या कर महिला का पेट्रोल डालकर जलाया था शव, अवैध संबंधों के चलते की थी हत्या
कन्नौज। नाले में मिली जली हुई महिला की लाश के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। अवैध संबंधों के चलते की गई इस हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। बीते 17 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 8:30 बजे निगोह खास रोड पर सड़क किनारे नाले में जली हुई अवस्था में एक शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस संबंध में थाना छिबरामऊ पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना के अनावरण के लिए गठित टीमों ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें एक सफेद क्रेटा कार (संख्या UP 78 HK 5851) संदिग्ध रूप से घटनास्थल के आसपास आती- जाती दिखाई दी। जांच में पता चला कि कार उन्नाव जनपद के शुक्लागंज निवासी अल्तमस के नाम पंजीकृत है, जिसे उसका छोटा भाई एहतेसाम लेकर गया था। गहन छानबीन में मृतका की पहचान मुस्कान उर्फ जन्नत (उम्र लगभग 35 वर्ष), निवासी कुलीबाजार थाना अनवरगंज जनपद कानपुर के रूप में हुई। वह अपने पति से अलग रहती थी और उसके एहतेसाम व असलान से अवैध संबंध थे। इसी को लेकर विवाद हुआ और दोनों ने मिलकर 16 दिसंबर की शाम शुक्लागंज स्थित असलान के घर पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को क्रेटा कार से उन्नाव से छिबरामऊ लाकर पेट्रोल डालकर जला दिया गया। विवेचना में एहतेसाम, असलान और सन्नी के नाम सामने आए। गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस और स्थानीय थानों की संयुक्त टीमें लगाई गईं। इसी क्रम कैदा रोड गांव लछ्छी नगला के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका गया। अभियुक्तों ने भागने की कोशिश की और खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर अवैध तमंचों से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एहतेसाम के पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए सौ शैया अस्पताल छिबरामऊ भेजा गया। मौके से असलान को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि सन्नी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध तमंचे (315 बोर), दो खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस और एक कार बरामद की है। बरामदगी के आधार पर थाना छिबरामऊ पर अलग से मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। फरार आरोपी की तलाश के लिए दबिशें दी जा रही हैं।


