जिला कारागार में तैनात जेल बॉर्डर से हेड जेल बॉर्डर के पद पर कार्यभार
कन्नौज। जिला कारागार कन्नौज पर तैनात जेल वार्डर राजेश कुमार को मुख्यालय, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश दिनांकित 07.01.2025 के अनुक्रम में वरिष्ठ अधीक्षक केन्द्रीय कारागार फतेहगढ के आदेश संख्या-45 दिनांक 10.01.2025 द्वारा जेल वार्डर पद से हेड जेल वार्डर के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रोन्नति प्रदान की गयी है। अतः उक्त आदेश के अनुपालन में जेल वार्डर श्री राजेश कुमार द्वारा आज दिनांक 15 जनवरी, 2025 को पूर्ण निर्धारित गणवेश में हेड जेल वार्डर के पद पर जिला कारागार कन्नौज पर अपना योगदान प्रस्तुत कर दिया गया। जेल अधीक्षक मो0 अकरम खॉ व जेलर श्री विजय कुमार शुक्ला द्वारा उक्त कर्मी को स्टार लगाये गये। उक्त कार्यक्रम में जेल अधीक्षक मो0 अकरम खॉन, कारापाल विजय कुमार शुक्ला, उपकारापाल आशादेवी पाण्डेय एवं प्रभारी मुख्य कार्यालय पंकज कुमार के साथ अन्य प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित रहे।