भाषण प्रतियोगिता में दीक्षा, दिव्या और ज्योति ने बाजी मारी
• छात्राओं ने अटल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए प्रखर वक्ता, राष्ट्रनेता बताया

जलालाबाद, कन्नौज। गुगरापुर क्षेत्र के चांदापुर स्थित अविका डिग्री कॉलेज में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष (25 दिसंबर 2024 से 25 दिसंबर 2025) के समापन अवसर पर महाविद्यालय स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उच्च शिक्षा विभाग की प्रस्तावित कार्ययोजना के अंतर्गत “अटल एवं सुशासन का महत्व” विषय पर भाषण प्रतियोगिता तथा अटल द्वारा रचित कविताओं पर एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्राओं ने अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें प्रखर वक्ता, संवेदनशील कवि, निर्भीक पत्रकार और दूरदर्शी राष्ट्रनेता बताया। एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में “कदम मिलाकर चलना होगा”, “क्या हार में क्या जीत में” और “मौत से ठन गई” जैसी अटल जी की प्रसिद्ध कविताओं का प्रभावशाली पाठ प्रस्तुत किया गया। छात्राओं ने उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प भी व्यक्त किया। भाषण प्रतियोगिता में दीक्षा ने प्रथम, दिव्या ने द्वितीय तथा ज्योति यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में दीक्षा प्रथम, मुस्कान द्वितीय और दिव्या तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में प्राचार्य हरिओम एवं डॉ. पल्लवी यादव ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई और सभी विजेता एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण रहे।

