कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ।
।

नगर के मुख्य मार्गों से होकर कथा स्थल पर पहुंची यात्रा।
सौरिख,कन्नौज।श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ से पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
नगर के ज्ञानोदय नगर निवासी पंकज दुबे ने श्रीमद भागवत कथा का सकरावा रोड पर आयोजन किया जिसका शुभारंभ भव्य कलश यात्रा निकाल कर किया यात्रा में परीक्षित राजाराम दुबे सिर पर पोथी रखकर चल रहे थे।वही युवा डीजे की धुन पर जमकर झूमते नजर आए।यात्रा का नगर के गमादेवी मंदिर से शुभारंभ होकर ,संतोषी माता मंदिर शिव शिवालय,पहाड़ी बाबा मंदिर वनखंडेश्वर मंदिर होते हुए कथा स्थल पर पहुंच कर समापन हुआ। यात्रा में पूर्व चेयरमैन संजय चतुर्वेदी,पंकज दुबे,अमित दुबे,ईश्वर चंद्र ,दीपू तिवारी,प्रभात मिश्रा,गिरीश चंद्र तिवारी,बिनोद बाजपेई, अशीष पाल,ध्रुव राठौर, गणेश दीक्षित सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद रहे।