कन्नौज। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि कन्नौज शहर के अंदर प्रवेश करने से पहले चेक पोस्ट बैरियर्स पर यातायात उप निरीक्षकों एवं उनके हमराहियों के साथ पाल चौराहा बैरियर, मंडी समिति बैरियर और जलालपुर पनवारा बाईपास बैरियर पर विशेष तौर पर बिना हेलमेट धारण किए वाहन चालकों की चेकिंग की जा रही है। जनपद कन्नौज की सड़कों में मोटरसाइकिलों की दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या काफी बढ़ी है। जिस कारण दुर्घटनाओं को कम करने के लिए प्रतिदिन शहर में प्रवेश करने वाले चेक पोस्ट बैरियरों पर लगातार बिना हेलमेट धारण किए वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। और यह लगातार चलती रहेगी। वहीं सवारी गाड़ियों मेंओवर लोडिंग करने वाले चालकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है। नो पार्किंग जोन पर वाहन खड़े करने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है। नो पार्किंग में खतरनाक तरीके से खड़े वाहनों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।