भागवत कथा में कृष्ण जन्म का सुनाया प्रसंग
कन्नौज। तिर्वा पचोर के सीहपुर ग्राम सभा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के आज पांचवे दिन भगवान श्री कृष्ण की जन्म की कथा का प्रसंग सुनाया। कथा में भक्तों की भीड़ रही । कृष्ण का जन्म होते ही कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया । आचार्य मुनेंद्र शास्त्री जी ने बड़े ही भाव के साथ भगवान के जन्म का प्रसंग सुनाया। उन्होंने बताया जब-जब इस पृथ्वी पर कष्ट आता है तो भगवान किसी न किसी रूप में जन्म जरूर लेते हैं। वही द्वापर युग में भगवान ने श्री कृष्ण के रूप में देवकी को स्वप्न देकर उनको अपना रूप दिखाया। तो देवकी ने उन्हें पुत्र के रूप में आने को कहा। भगवान ने देवकी का आठवां पुत्र बनकर कारागार में प्रकट हुए और इस संसार में लीलाओं के साथ मिलकर लीलाएं की। कथा प्रांगण में भक्तों की भारी भीड़ रही।