ओयो का बोर्ड लगाए संचालित अवैध होटल पर छापा, एडीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

• जिले में मानकों को ताक पर रखकर संचालित होटलों पर प्रसाशन सख्त

कन्नौज। जिले में बिना मानकों के अवैध रूप से संचालित होटल, गेस्ट हाउस व मैरिज हॉल पर प्रसाशन सख्त है। अपर जिला मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने बिना पंजीकरण संचालित हो रहे होटल, गेस्ट हाउस व मैरिज हॉल के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए गुरसहायगंज और सदर क्षेत्र में आकस्मिक जांच की। जांच के दौरान कई इकाइयां बिना पंजीकरण के संचालित मिलीं, जिनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। एडीएम ने बताया कि जिन होटल, गेस्ट हाउस व मैरिज हॉल को पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे और जिनके संबंध में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, उन्होंने अब तक सराय अधिनियम के तहत पंजीकरण नहीं कराया है। ऐसी इकाइयों के विरुद्ध अधिनियम में वर्णित प्रावधानों के अनुसार विधिक व दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के जिला पर्यटन अधिकारी को दिए गए। जांच के दौरान गुरसहायगंज में संचालित अलकरमाह गेस्ट हाउस में बिना पंजीकरण के कार्यक्रम आयोजित होता पाया गया, जबकि इस इकाई को संचालन न करने का नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका था। वहीं कन्नौज सदर जीटी रोड पर ओयो का बोर्ड लगाए संचालित होटल पर छापा मारा गया। मौके पर संवेदनशील गतिविधियां पाई गईं, लेकिन संबंधित इकाई पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर सकी। इस पर एडीएम ने संबंधित इकाइयों के विरुद्ध तत्काल विधिक, दंडात्मक एवं सील की कार्रवाई अमल में लाने के सख्त निर्देश दिए।एडीएम ने स्पष्ट किया कि नवनिर्मित एवं हाल ही में संचालित इकाइयों को पंजीकरण के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। इसके उपरांत जनपद भर में इसी प्रकार सघन जांच अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि होटल व गेस्ट हाउस में आगंतुकों की सुरक्षा सर्वोपरि है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *