वायरल वीडियो का सीएमओ ने लिया संज्ञान, नोटिस जारी
• तिर्वा सीएचसी के चिकित्सक पर मरीजों को निजी क्लीनिक भेजने का आरोप
• सीएमओ बोले नोटिस का जबाब न देने पर की जाएगी कार्रवाई
कन्नौज। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिर्वा के चिकित्सक पर मरीजों को निजी क्लीनिक भेजने के आरोप सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए सीएमओ डॉ. स्वदेश गुप्ता के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 13 जनवरी 2026 को वायरल हुए वीडियो में ब्लॉक तिर्वा स्थित एक कथित निजी क्लीनिक को दिखाया गया था। इसके बाद उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मो. अजहर सिद्दीकी सहित अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित स्थल पर क्लीनिक संचालन से जुड़ा कोई बोर्ड, अभिलेख या अन्य भौतिक साक्ष्य नहीं मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि रात के समय क्लीनिक से संबंधित सभी बोर्ड व सामग्री हटा ली गई थी, जिससे निरीक्षण के समय कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिल सका। इसके बाद टीम द्वारा सीएचसी तिर्वा का निरीक्षण किया गया। वायरल वीडियो में मरीजों को देखते हुए दिखाई दे रहे चिकित्सक डॉ. अनूप चन्द्रा, जो सीएचसी तिर्वा में संविदा चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं, से मामले में विस्तृत पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उनका स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए डॉ. अनूप चन्द्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सीएमओ ने बताया कि नोटिस का उत्तर प्राप्त होने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।


