प्रलोभन देकर धर्मांतरण के आरोप में तीन गिरफ्तार, भेजा जेल
• कब्जे से ईसाई धर्म के प्रचार- प्रसार से संबंधित सामग्री बरामद
कन्नौज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बहला- फुसलाकर एवं प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने के आरोप में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते 08 दिसंबर 2025 को तिर्वा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने थाना ठठिया पर प्रार्थना पत्र दिया गया। इसमें आरोप लगाया गया कि ग्राम करसाह में अभियुक्तगण द्वारा बिना अनुमति चर्च का निर्माण कर महिला, पुरुष एवं बच्चों को बहला- फुसलाकर तथा प्रलोभन देकर हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तित कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर थाना ठठिया पर मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक देवेश पाल, हेड कांस्टेबल विवेक कुमार, कांस्टेबल आदित्य तिवारी, सौरभ सहित पुलिस टीम ने नहर पुल खैरनगर से पन्नालाल (60), विद्यासागर (45), उमाशंकर दोहरे (48) पुत्र रामस्वरूप दोहरे निवासीगण करसाह थाना ठठिया को गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से ईसाई धर्म के प्रचार- प्रसार से संबंधित भारी मात्रा में सामग्री भी बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि धर्मांतरण कराने बाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से भारी मात्रा में प्रचार प्रसार से संबंधित सामग्री बरामद की गई है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।


