ऑपेरशन मुस्कान के तहत 2.5 वर्षीय बच्ची को पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द

पुलिस ने 45 मिनट में बच्ची को परिजनों को सौंपा, परिजनों ने पुलिस की प्रशंसा की

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिह के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर कमलेश कुमार के नेतृत्व में थाना गुरसहायगंज पुलिस के द्वारा 2 ½ वर्षीय भटकी हुई बच्ची को उसके परिजनो के बारे मे जानकारी कर बच्ची सुपुर्द किया गया। थाना गुरसहायगंज की एण्टी रोमियो टीम/आपरेशन मुस्कान टीम जो कि थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थी। आपरेशन मुस्कान टीम के भ्रमणशील के दौरान एक 2 ½ वर्षीय भटकी हुई बच्ची जो कि पीडब्लूडी तिराहे पर टैम्पो स्टैण्ड के पास रो रही थी। आपरेशन मुस्कान टीम के द्वारा त्वरित उस बच्ची के पास जाकर उससे माता-पिता व उसके निवास स्थान के बारे मे जानकारी की गयी। किन्तु बच्ची काफी परेशान हालत मे होने के कारण अपने माता पिता का नाम व पते के बारे मे कुछ भी नही बता पा रही थी। आपरेशन मुस्कान टीम के द्वारा बच्ची को सान्त्वना देते हुए बहला फुसलाकर थाना पर लाया गया। थाना स्तर से तत्काल बच्ची के माता- पिता के बारे मे जानकारी करने हेतु टीम गठित करते हुए उनको आवश्यक दिशा निर्देश देकर क्षेत्र मे रवाना किया गया एवं थाना स्थानीय पर सोशल मीडिया टीम के द्वारा डिजीटल वालंटियर्स ग्रुप व अन्य माध्यमो से बच्ची के माता पिता के बारे मे पता करने हेतु सन्देश प्रेषित किया गया। पुलिस ने अथक प्रयास से भटकी हुई बच्ची के माता पिता के बारे मे जानकारी कर 45 मिनट के अन्दर उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया। बच्ची को पाकर बच्ची के परिजनों के चेहरे खिल उठे और उनके द्वारा पुलिस के द्वारा तत्परता से की गयी। इस कार्यवाही की भूरि–भूरि प्रशंसा की। जानकारी के अनुसार बच्ची की माता शिखा भारद्वाज पत्नी रत्नेश भारद्वाज निवासी ग्राम मोहनपुर रतनपुर पूछताछ करने पर बताया कि आज वह अपने घर मोहनपुर रतनपुर से अपने छोटे-छोटे बच्चो व परिवार की 13 वर्षीय लडकी के साथ अपनी रिश्तेदारी मे शादी समारोह मे सम्मिलित होने के लिए मैनपुरी जा रही थी। कस्बा गुरसहायगंज मे बस अड्डे पर सवारी का इन्तजार कर रही थी। इतने में उसकी बच्ची कही गुम हो गयी थी। जिस पर मै बहुत परेशान हो गयी थी। गुरसहायगंज पुलिस ने मेरी बच्ची से मुझे मिला दिया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *