डीएम व एसपी ने कारागार का निरीक्षण कर, दिए दिशा निर्देश 

जलालाबाद, कन्नौज। अनौगी स्थित जिला कारागार कन्नौज में जिलाधिकारी शुभांत शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने सम्पूर्ण कारागार का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कारागार के सभी अहातों की बैरकों में निरूद्व बंदियो (पुरूष व महिला) से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में पूछतॉछ की। निरीक्षण के दौरान जेल की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े उपकरणों जैसे डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर, हैण्डहेल्ड मेटल डिटेक्टर, सीसीटीवी कैमरें आदि की क्रियाशीलता को देखा गया। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। कि वह बीमार बंदियों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरतें। जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी द्वारा कारागार की स्वच्छता, सौन्दर्यीकरण बंदियों को अनुशासित रखने में कारागार का कुशल प्रशासन का संचालन करने तथा बंदियों हेतु स्वरोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का कुशलतापूर्वक संचालन कराने हेतु विशेष ध्यान दिये जाने के लिये प्रशंसा कर निर्देशित किया जाता है। कि भविष्य में भी इसी प्रकार विशेष रूचि के साथ कारागार को सुगमतापूर्वक संचालन करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर कारापाल विजय कुमार शुक्ला, उपकारापाल आशा देवी पाण्डेय, उपकारापाल उर्मिला सिंह, उपकारापाल रामबहाल दुवे, चिकित्साधिकारी डा.अनिल, प्रभारी मुख्य कार्यालय पंकज कुमार, जेल वार्डर कुलदीप कुमार पाण्डेय सहित आदि रहे। 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *