अतिकुपोषित बच्चें को पोषण पुनर्वास केंद्र में कराया भर्ती
जलालाबाद, कन्नौज। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम नेकपुर खत्री के आंगनवाड़ी केंद्र पर विगत बुधवार को आरबीएसके टीम ए जलालाबाद द्वारा किए गए समस्त बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण में दो बच्चे अतिकुपोषित की श्रेणी में पाए गए। एक 3 माह की बच्ची का वजन 3 किलो 600 ग्राम और लंबाई 56 सेंटीमीटर व 1.6 वर्ष की बच्ची का वजन 6.8 किलो व लंबाई 75 सेंटीमीटर मिली जो की डब्लूएचओ के लंबाई एवं वजन के मानक के अनुसार अतिकुपोषित की श्रेणी में है। इन दोनो बच्चो को पोषण पुनर्वास केंद्र में डॉ वरुण सिंह कटियार ( चिकित्साधिकारी आरबीएसके टीम) द्वारा आंगनवाड़ी के सहयोग से भर्ती कराया गया। जहां इन बच्चो का 14 दिन तक इलाज किया जाएगा। इसीक्रम में आंगनवाड़ी केंद्र ग्राम फिरोजपुर तारन में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम ए को एक बच्चा अतिकुपोषित मिला। डॉ वरुण सिंह कटियार द्वारा बच्चे के पिता को समझाने के बाद वह भर्ती कराने को तैयार हुए और कल उस बच्चे को भर्ती कराया जायेगा।
