बारिश के पानी ने लोगों को घरों में किया कैद
दि ग्राम टुडे प्रेमलता
फर्रुखाबाद। कमालगंज ब्लॉक के गांव नगला खेम रैगाई में बारिश के कहर ढहाने से गांव में चारों तरफ पानी भर गया है। यही नहीं बारिस के पानी से कई मकान गिर जाने से लोग बेघर हो गए हैं । ग्रामीणों में एक सप्ताह पूर्व जिला प्रशासन को गांव की हकीकत को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन कोई भी अधिकारी पड़ताल करने तक नहीं पहुंचा । ग्राम नगला खेम रैगाई में जिन दो मुख्य रास्ताओं को लेकर तीन जुलाई को जिलाधिकारी को ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र दिया था । लेकिन उस प्रार्थना पत्र पर कोई भी कार्य नहीं हुई है l शुक्रवार को सुबह से हो रही बारिश से कई मकान पानी से घिर गए हैं। जिस कारण मकान मालिक घर के अन्दर ही कैद हो कर रह गए हैं । मकान स्वामी मकान के बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं। जो लोग मकान के बाहर है वह अपने मकान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं । गांव के मुस्तफा उर्फ़ पप्पू सज्जाक खा शाहिद अली रासिद अली आदि लोगो के मकान भी गिरना शुरु हो गये हैं। साथ ही बिजली के पोल व दो ट्रांसफार्मर पोल से गिरने के कारण टूट गए है। जिससे पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है।