गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
हर हर गंगे के जयकारों से गूंजे घाट
जलालाबाद, कन्नौज। सनातन धर्म में गुरु को भगवान का दर्जा दिया गया है। गुरु के पूजा का खास दिन गुरुपूर्णिमा होता है। मान्यता है कि इस दिन स्नान दान और गुरु की पूजा से सारे बिगड़े काम बनते है। और हर घर में सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। रविवार को गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गुगरापुर क्षेत्र के जलेसर, चियासर आदि गंगा घाटों पर स्नान को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। हजारों श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। सुबह से ही गंगा तट श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई और सूर्य नारायण को अर्घ्य देकर मां गंगा को पुष्प और दीप अर्पित कर पुण्य कमाया। गंगा तट पर एकत्र हुए श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे, जय गंगा मैया, हर हर महादेव के उदघोष के साथ गंगा में डुबकी लगाई। भक्तों ने गंगा तट पर मौजूद हनुमान जी, भोले बाबा, गंगा मैया सहित कई देवताओं के मंदिरों के दर्शन कर सन्त, महात्माओं, निर्धनों व दीन दुखियों को धन, अन्न, वस्त्र, दक्षिणा आदि देकर पुण्य कमाया। साथ ही गंगा घाट हर हर गंगे के जयकारों से गुंजायमान रहे। गंगा घाटों पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। जिससे श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई रुकावट पैदा नहीं हुई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे, नौरंगपुर चौकी प्रभारी किशनवीर सिंह, हेडकांस्टेबल अक्षय, कॉन्स्टेबल रवि, सतेंद्र सहित आदि लोग मौजूद रहे।