आशाओं का अनोखा प्रदर्शन तहरी बनाकर मिटाई भूख

28 दिन से चल रहा धरना प्रदर्शन
हसेरन। कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशाओं का धरना प्रदर्शन जारी है। आशाएं कोल्ड चेन में ताला डालकर धरने पर बैठी हुई है। अपनी मांगों को लेकर बैठी हुई है। आज भूख लगने पर उन्होंने सामूहिक चंदा करके तहरी बनकर भोजन किया। इस अनोखे प्रदर्शन से चर्चा का विषय बन गया। सुमन शंखवार ने बताया करीब 28 दिन से हम सभी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। हम अपनी मांगों को लेकर अपनी आवाज उठा रहे है। राधा श्रीवास्तव ने बताया सभी बहनों ने चंदा देकर भोजन बनाया है। सुबह से शाम तक भूखे प्यासे बैठे रहते हैं। करीब 1490 रुपए की लागत आई है। हम सभी ने चंदा कर के रुपए से तहरी बनाकर भूख मिटाई है। नारे लगाते हुए कहा दो हजार में दम नहीं पचीस हजार से कम नहीं। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। कार्यक्रम में पुष्पा , सुषमा , राजवेटी , नेहा, गुड्डी, कमला सहित आधा सैकड़ा महिलाएं मौजूद रही।

