गुरसहायगंज स्टेशन पर कोलकाता- आगरा एक्सप्रेस ठहराव की मांग

• नगर अध्यक्ष ने गोरखपुर रेल महाप्रबंधक को लिखा पत्र, गेस्ट हाउस निर्माण व ठहराव की मांग की

कन्नौज। नगर विकास समिति ने गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए गेस्ट हाउस निर्माण तथा ट्रेन नंबर 13167- 13168 आगरा- कोलकाता एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की है। समिति के अध्यक्ष हरिओम गुप्ता ने इस संबंध में रेल महाप्रबंधक को पत्र भेजा है। पत्र में बताया गया है कि गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन का चयन अमृत भारत योजना के अंतर्गत किया गया है, जिसके लिए प्रधानमंत्री सहित रेलवे प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया है। स्टेशन को स्मार्ट रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं प्रस्तावित हैं। ऐसे में यात्रियों के ठहराव हेतु गेस्ट हाउस का निर्माण आवश्यक बताया गया है, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलने के साथ रेलवे की आय में भी वृद्धि होगी। इसके साथ ही नगर व क्षेत्र की जनता तथा व्यापारी वर्ग की लंबे समय से चली आ रही मांग का हवाला देते हुए आगरा- कोलकाता एक्सप्रेस के गुरसहायगंज स्टेशन पर ठहराव की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि उक्त ट्रेन के ठहराव से क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी और व्यापारिक व सामाजिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *