तीन किलो आलू की रिश्वत मांगना चौकी इंचार्ज को पड़ा भारी।पुलिस अधीक्षक ने किया निलम्बित।
बातचीत का ऑडियो वायरल होने पर की गई कार्रवाई।
सौरिख कन्नौज
अभी तक रिश्वत में पैसे मांगने की घटनाएं आपने कई बार सुनी होगी लेकिन अब रिश्वत में पैसे की जगह सब्जी की डिमांड होने लगी है।
सौरिख थाना क्षेत्र के चपुन्ना चौकी प्रभारी रामकृपाल एक काम के एवज में पैसे की जगह पांच किलो आलू मांग रहे थे बातचीत का ऑडियो वायरल होने पर एसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है ऑडियो में 5 किलो आलू की मांग दरोगा कर रहा है फरियादी असमर्थता जताते हुए 2 किलो ही आलू देने की बात कर रहा है इस पर चौकी प्रभारी की ओर से पहले तो नाराजगी जताई गई उसके बाद 3 किलो आलू देने को कहा,जिस पर फरियादी रजामंदी जाता रहा है। हालांकि इस पूरे मामले में सीओ सिटी को जांच सौंप गई है।