विजलेंस टीम ने की छापेमारी, बकायदारों की काटी केविल
एसडीओ बोले बिजली चोरी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा
जलालाबाद, कन्नौज। विधुत विभाग को मिल रही शिकायत पर विधुत टीम व विजलेंस टीम संयुक्तरूप से छापेमारी कर रही है ।विजलेंस की टीम ने संयुक्त रूप से बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान 12 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विधुत विभाग के द्वारा की गई छापेमारी से लोगों में हलचल हो गई। कस्वा जलालाबाद के मोहल्ला कहरौदा में विजली विभाग की टीम के द्वारा घर- घर जाकर मीटर विल व बकाया बिल को देखा गया। बकायदारों की केविल काटी गई। इस संबंध में एसडीओ बृजेश कुमार सरोज ने बताया कि विजलेंस टीम व विभागीय टीम के द्वारा छापेमारी की। कई जगह मीटर जले की समस्या आयी है। कुछ लोगों के लोड को बढ़ाया गया है। जिनके कम लोड पर चल रहा था। उनके लोड को बढ़ाकर कार्यवाही की गई। छापेमारी के दौरान 12 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई। मीटर की जो भी समस्याएं है। उन्हें जल्द ही सुलझा दिया जाएगा। बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।