ट्रैक्टर ट्रालियों में पीछे रेट्रो रिफ्लेक्टर अवश्य लगवाएं: आफाक खां

दुर्घटनाओं से बचाव के लिए ट्रैक्टर ट्रालियों पर यातायात पुलिस ने नि:शुल्क लगाए रिफ्लेक्टर

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा मंडी समिति में मक्का लेकर आ रहे। ट्रैक्टर ट्रालियों में बड़े पैमाने पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए। यातायात प्रभारी आफाक खां द्वारा बताया गया कि अब चूंकि मक्का तैयार हो गया है। जिसको किसान भाई ट्रैक्टर ट्रालियों में लादकर मंडी समिति ला रहे हैं। ट्रैक्टर ट्राली में रेट्रो रिफ्लेक्टर नहीं होता। जिस कारण अंधेरे में पीछे से आने वाले वाहन ट्रैक्टर ट्रालियों से अधिकतर टकरा जाते हैं। जिससे कभी-कभी बहुत खतरनाक सड़क दुर्घटनाएं हो जाती हैं। इसलिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ट्रैक्टर ट्रालियों में पीछे रेट्रो रिफ्लेक्टर लगाया जा रहा है। जो नि:शुल्क है। मक्का से लदे ट्रैक्टर ट्रालियों के अधिक आवागमन से शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिससे आम जनमानस को ऐसी भीषण गर्मी में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसके लिए यातायात पुलिस द्वारा ट्रैक्टर ट्रालियों का डायवर्जन प्रारंभ कर दिया गया है। गुरसहायगंज की तरफ से आने वाली ट्रैक्टर ट्रालियां पाल चौराहे की तरफ से होते हुए पूर्वी बाईपास होकर मंडी समिति पहुंचेंगी। तिर्वा और ठठिया की तरफ से आने वाली ट्रैक्टर ट्रालियां पाल चौराहे से मंडी समिति की तरफ डायवर्ट की जाएगी, जो पूर्वी बाईपास होकर मंडी समिति पहुंचेंगी। जिससे पुराने जीटी रोड सरायमीरा क्षेत्र में यातायात जाम की समस्या से आम जनमानस को राहत मिलेगी। प्रभारी द्वारा ट्रैक्टर ट्रालियों के चालको एवं वाहन स्वामियों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई। और बताया कि अपनी ट्रैक्टर ट्रालियों में पीछे रेट्रो रिफ्लेक्टर अवश्य लगवाएं। क्योंकि सड़क पर जितना दूसरे वाहनों को देखना आवश्यक होता है। उससे कहीं ज्यादा खुद के वाहनों का दिखाई पड़ना जरूरी होता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *