सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कन्नौज। साइबर थाना व थाना गुरसहायगंज पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर सामाजिक व धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से आपत्ति जनक पोस्ट करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संसार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। वादी धर्मेन्द्र कौशल पुत्र शम्भूदयाल गुप्ता निवासी मोहल्ला शास्त्रीनगर कस्बा व थाना गुरसहायगंज के लिखित प्रार्थनापत्र बाबत अभियुक्तगण फैसल खान व आर्यान खान द्वारा सोशल मीडिया Instagram account – Faiasal_sheikh_001 एवं Junaid9544 से समाज विशेष एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से सामाजिक व जाति सूचक वैश्य समाज के सर तन से जुदा करने की अभद्र टिप्पणी/आपत्ति जनक पोस्ट करना जिससे धार्मिक भावनाये आहत होने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस संबंध में साइबर थाना कन्नौज द्वारा इंस्टाग्राम से संबंधित आईडी के बारे में सूचना एकत्रित की गई। इस जानकारी के आधार पर अयान खान पुत्र नईम खान उम्र करीब 18 वर्ष निवासी मोहल्ला दारासराय समधन थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज का नाम प्रकाश मे आया। त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अयान खान पुत्र नईम खान उम्र करीब 18 वर्ष निवासी मोहल्ला दारासराय समधन को समधन अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अदद मोबाइल फोन realme रंग स्लेटी बरामद हुआ। जिसमें Instagram account चेक किया गया तो उसमें junai.d9544 नाम का Instagram account संचालित मिला। अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय से अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया।