भाजपा कार्यकर्ता के जेल से रिहा होने पर हुआ जोरदार स्वागत
जलालाबाद, कन्नौज। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में कोतवाली गुरसहायगंज के निकोवनपुर्वा गांव निवासी अभिषेक सोहन दीक्षित को पुलिस के द्वारा जेल भेज दिया गया था। जिसकी रिहाई गुरुवार को शाम हुई। रिहाई के दौरान जेल गेट पर वरिष्ठ भाजपा नेता समीर पाठक उर्फ छोटू पाठक, अखिलेश पांडे, अभिषेक पांडेय, दिलीप पांडे, मंगलम पांडेय, विनय शुक्ला, बुग्गल ठाकुर, अन्नु राजपूत, उदय कटियार, सुमित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। भाजपा नेताओं ने जेल से निकलते ही अभिषेक दीक्षित को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
