एसपी ने यूपी-112 में आवंटित वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जनपद को 12 नई स्कार्पियो व 10 नई पल्सर मोटरसाइकिल आवंटित
कन्नौज। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने यूपी-112 आपात सेवा परियोजना के द्वितीय चरण में जनपद कन्नौज को आवंटित नई 12 स्कार्पियो व 10 पल्सर पीआरवी वाहनों को रिजर्व पुलिस लाइन कन्नौज से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यूपी आपात सेवा परियोजना के द्वितीय चरण में यूपी 112 मुख्यालय द्वारा जनपद को 12 नई स्कार्पियो व 10 नई पल्सर मोटरसाइकिल प्रदान की गयी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आवंटित नये वाहनों में से एक स्कार्पियो PTZ कैमरा से लैस है, जिससे किसी भी अवसर पर लगातार वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी की जा सकती है । नये आवंटित वाहन जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ और सुचारू रूप से स्थापित करने में कारगर साबित होंगे। जिससे कानून व्यवस्था/अपराध नियंत्रण में सहयोग मिलेगा । नये पीआरवी वाहनो के आने पर जनपद कन्नौज में कार्यरत् पीआरवी वाहनो की कुल संख्या 47 हो गयी है । जिनमें चार पहिया -29 (स्कार्पियो 12, बोलेरो 7, इनोवा 10) तथा दो पहिया -18 ( पल्सर मोटरसाइकिल ) शामिल है । नये पीआरवी वाहनो को जनपद के सभी थानो में आवश्यकतानुसार आवन्टित किया गया है। नये वाहनो के यूपी 112 जनपद कन्नौज में शामिल होने से जनपद कन्नौज के नागरिको को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध हो सकेगी तथा साथ ही कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण में भी अपेक्षित सहयोग मिल सकेगा। इस मौके पर क्षेत्राधिकार नगर कमलेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु कपूर कुमार, प्रतिसार निरीक्षक, सुखपाल सिंह, प्रभारी 112 निरीक्षक महेशवीर सिंह सहित आदि रहे।