हसेरन में अखिलेश यादव की दहाड़ , भाजपा पर कसा तंज , समर्थकों की उमड़ी अपार भीड़
हसेरन। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कन्नौज के पूर्व सांसद अखिलेश यादव कस्बा के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में लोगों की अपार भीड़ रही। समर्थको ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाएं। कन्नौज लोकसभा चुनाव से सपा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव ने हसेरन मे जनसभा को संबोधित किया। जनसाधा में उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए बेरोजगार किसानों को लेकर तंज कसा। उन्होंने जनसभा संबोधित करते हुए कहा सरकार द्वारा किस कानून बनाने को लेकर किसानों ने दिल्ली पहुंचकर आंदोलन किया। किसने की एकजुट देखकर सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा। किसानों पर झूठे मुकदमे किए गए। उन्होंने पेपर लीक को लेकर कहते हुए कहा पेपर लीक होने से छात्रों पर इसका असर देखा जा सकता है। छात्रों ने पेपर लीक होने से आत्महत्या की है। जनसभा में अखिलेश यादव ने अपने समर्थकों को चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। रूठे हुए लोगों को मनाने की बात कही। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कन्नौज में कराए गए विकास कार्यों का वर्णन किया। पूर्व मुखमंत्री ने इशारों ही इशारों में वीरांगना अवंती बाई में लोधी के सहारे लोधी मतदाता क्षत्रीय समाज को साधते हुए कहा क्षत्रीय पहले तलवार से न्याय करता था । इस बार वोट से न्याय करेगा । वही पूर्व राष्ट्रपति का नाम लेकर मुश्लिम समाज को अपने पक्ष में वोट करने की अपील की । साथ ही साथ अग्नवीर भर्ती के खिलाप बोलते हुए युवाओं को साधने का काम किया। यदि हमारी सरकार बनी तो तो रसूलाबाद में हवाई पट्टी का नाम रानी अवंती बाई रखेंगे । भाजपा सरकार यदि बनी रही तो खाकी वालों के लिए सिर्फ 3 साल की नौकरी मिलना बताया । यदि हमारी सरकार बनी तो अग्नि वीर की नौकरी 4 साल की खत्म कर देंगे । तिर्वा पैरामेडिकल का राम रानी अवंती बाई रखा जाएगा। यदि हमारी सरकार बनी तो किसानों का लाखों का कर्ज माफ करेगी। सरकार प्रशासन के छूटे पसीने वेरिकेटिग तोड़कर अंदर घुसे सपा समर्थक प्रसाशान रोकने में रहा नाकामयाब । कमकार्यक्रम में अपार भीड़ रही । समर्थकों ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए।