Kannauj : शार्ट सर्किट से लगी आग से कार बनी आग का गोला
सुमित मिश्रा
कन्नौज। छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम भोजपुर अमिठिया गांव की रहने वाले धर्मेंद्र सिंह यादव पुत्र श्याम बिहारी छिबरामऊ से भोजपुर अमिठिया गांव में शादी विवाह की रस्म तेल चढ़ाने आए थे। तेल चढ़ाकर वापस छिबरामऊ जाते समय भोजपुर के पास शार्ट सर्किट से कार मे आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।
कार में परिवार के 6 लोग सवार थे। तेल की रसम में शामिल होकर वापस छिबरामऊ आ रहे थे।रास्ते में भोजपुर गाँव के निघोह रोड पर कार में अचानक आग लग गई।आग लगने से कार में बैठे सभी कार सवार भयबीत हो गए।
आनन फ़ानन में सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए कार से उतरकर अपनी अपनी जान बचाई । कुछ ही पलों में आग ने बिकराल रूप ले लिया। कार में कीमती सामान गाड़ी के कागजात सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।
24 तारीख को घर में नीतू की शादी है । उसी का तेल चढ़ाने गांव आए थे। तभी अचानक शार्ट सर्किट से लगी आग से कार धू धू कर जलने लगी। महिंद्रा गाड़ी में पांच महिलाएं और एक ड्राइवर बैठे हुए थे। सभी लोग बाल बाल बचे।
छिबरामऊ पश्चिमी बाईपास बंबा के पास सराय गुजर में रहते है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू। आग बुझाने पर राहत की सांस ली।
