दो हजार का खरीदा मक्के का बीज कूपन में निकली बाइक
• कूपन में स्प्लेंडर प्लस बाइक निकलने पर उपभोक्ता के चेहरे पर आई मुस्कान
हसेरन, कन्नौज। बीज कंपनियों द्वारा कूपन के जरिए किसानों को कई तरह से स्कीम दी जा रही है। स्कीम में किसान ने करीव दो हजार का मक्का का बीज खरीदा। जिसमें कूपन में उसे स्प्लेंडर प्लस बाइक मिली। किसान का चेहरा खुशी से खिल उठा। हसेरन क्षेत्र के चिकन पुर गांव निवासी प्रवेश शाक्य ने भागलपुर कस्बा के पाल खाद बीज भंडार पर मक्का का सिंगो गोल्ड बीज खरीदा। 4:30 किलो का पैकेट 18 सो रुपए का बीज खरीद कर घर लाया। आज सुबह जब किसान ने पैकेट खोला तो उसमें कूपन निकला। कूपन लेकर दुकानदार के पास पहुंचा तो उसने जानकारी दी , कि आपके कूपन में स्प्लेंडर प्लस बाइक निकली है। बाइक सुनकर किसान के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
