सोशल मीडिया पर रखी जाएंगी पैनी नज़र, भ्रामक पोस्ट पर होगी कार्यवाई
• जिलाधिकारी ने बैठक कर आगामी पर्वो को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की
कन्नौज। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में आगामी त्योहार, अलविदा जुमा, ईद-उल-फितर एवं रामनवमी पर्व के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट में जिला शांति समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद शांति प्रिय है। यहां पर सभी पर्वों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया जाता है। पूर्व की भांति इस बार भी आगामी पर्वों को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाये। उन्होंने अधिशासी अभियंता विधुत व समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/ नगर पंचायत को निर्देश दिए कि साफ-सफाई, विद्युत और पानी की सप्लाई सुचारु रूप से रहना चाहिए। कहा कि त्यौहारों को मनाने में किसी प्रकार की नई परंपरा शुरू करने की अनुमति नहीं है। ऐसा कोई कार्य न करें। जिससे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो। अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की ऐसी पोस्ट ना डाली जाए और ना ही उसे फॉरवर्ड किया जाए। जिससे माहौल खराब होने की संभावना उत्पन्न हो। कहा कि डीजे ऊंची ध्वनि में न बजाया जाए और अश्लील/ आहत पहुंचाने वाले गानों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाये। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कड़ी सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आगामी पर्व को संपन्न कराया जायेगा। कहा कि धर्मगुरु व जिम्मेदार लोग त्योहारों को अच्छे से मनाने के लिए गली मोहल्लों में सकारात्मक अपील करें। डिजिटल वलेन्टियर्स की टीम सोशल मीडिया की गतिविधियों पर नजर रखेगी। सोशल मीडिया का दुरुपयोग ना करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण एवं विभिन्न धर्मो के धर्मगुरु एवं संभ्रान्त नागरिक रहे।
