अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर सख्ती, सात वाहन पकड़े

• जनवरी माह में 25 वाहनों पर हो चुकी कार्रवाई, लगा लगभग ₹17 लाख का जुर्माना

कन्नौज। जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं ओवरलोडिंग के विरुद्ध जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है।जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देश पर जिला खनन अधिकारी संदेश कुमार पटेल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कन्नौज- हरदोई मार्ग पर अवैध परिवहन में संलिप्त मौरम से भरे 03 वाहन साथ ही सौरिख- छिबरामऊ मार्ग 02 मौरंग व 02 गिट्टी से लदे वाहनों को ऑनलाइन चालान कर ₹3,75,000.00 (रुपये तीन लाख पचहत्तर हजार मात्र) की धनराशि जमा कराई गई है। उन्होंने कहा कि माह जनवरी 2026 में अब तक अवैध खनन के 03 वाहनों एवं अवैध परिवहन के 22 वाहनों पर कार्यवाही की गयी है, जिससे लगभग रूपये 17 लाख का राजस्व जमा कराया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध खनन व परिवहन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन एवं खनन विभाग के संयुक्त अभियान के तहत आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *