कन्नौज में महिला हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, घोषित था एक लाख का इनाम

• घर में टाइल्स लगाने आया था जसवंत ने रिश्तेदार के साथ मिलकर महिला की हत्या कर लूटे थे जेवरात नकदी, पहले हो चुकी एक कि गिरफ्तारी

कन्नौज। महिला की हत्या कर लूटपाट करने वाले एक लाख रुपये के इनामिया फरार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से नगदी, चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है। बीते 22 सितंबर 2025 को सदर थाना कोतवाली क्षेत्र के कुतलूपुर गांव में टाइल्स का काम करने आए मजदूर जसवंत उर्फ पंकज चौहान ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर घर में घुसकर महिला को बंधक बनाया और मारपीट कर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद घर में रखे जेवरात व नकदी लूट ली गई थी। इस संबंध में दिया श्रीवास्तव की तहरीर पर सदर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान 26 सितंबर 2025 को पुलिस मुठभेड़ में आरोपी का दामाद सूरज कश्यप गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, जबकि मुख्य आरोपी जसवंत फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर एडीजी कानपुर जोन द्वारा एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह, व0उ0नि0 मोहम्मद अकरम, उ0नि0 विनोद कुमार सिंह एसटीएफ टीम प्रभारी लखनऊ, मुख्य आरक्षी सरोज कुमार अवस्थी की संयुक्त टीम ने तिर्वा रोड पर कार्रवाई करते हुए आरोपी पंकज चौहान उर्फ जसवंत पुत्र रामआसरे निवासी प्रेमनगर नथई डीह, थाना तुलसीपुर, बलरामपुर को दबोच लिया। जिसके कब्जे से 16,680 रुपये नकद, चांदी की एक छोटी मूर्ति, चांदी की अंगूठी, विवो कंपनी का मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

*बाइक खराब होने से खुला राज*
कन्नौज। आरोपी जसवंत तिर्वा से कन्नौज की ओर आ रहा था। तिर्वा रोड पर उसकी बाइक खराब हो गई, इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने हत्या और लूट की वारदात स्वीकार करते हुए बताया कि लूटे गए जेवरात उसने बलरामपुर के एक ज्वैलर को बेच दिए थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *