राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता, छात्राओं ने दिखाया हुनर
• बेहतर प्रदर्शन पर काव्या फाउंडेशन की ओर से प्रतीक्षा ने छात्राओं को किया सम्मानित

गुगरापुर, कन्नौज। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर गुगरापुर क्षेत्र के भारतीय इंटर कॉलेज नितानंदपुर में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और अपनी प्रतिभा का प्रभावी प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्रदान किए गए तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर काव्या फाउंडेशन से जुड़ी प्रतीक्षा कटियार ने छात्राओं को शिक्षा, सशक्तिकरण एवं बाल अधिकारों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित लोगों को बेटियों को आगे बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य हरि निवास, जलज परियोजना सहायक दीपक कटियार, शुभा तिवारी, पीएलवी नितिन सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

