नाबालिग वाहन चलाते पाए जाने पर अभिभावकों पर होगी कार्रवाई
चेकिंग अभियान में कुल 57 वाहन चालकों पर की कार्रवाई
कन्नौज। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा प्रातः काल स्कूल खुलने के समय और दोपहर बाद स्कूल छूटने के समय विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में विशेष रूप से नाबालिग वाहन चालकों, बिना फिटनेस के स्कूली वाहन, और स्कूलों में लगे मानक विहीन वाहनों की चेकिंग की गई। यातायात प्रभारी द्वारा सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुलिस लाइन रोड पर स्कूल के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह के सहयोग से सीनियर छात्र एवं छात्राओं को 18 साल से कम उम्र में वाहन न चलाने के संबंध में आवश्यक दिशा, निर्देशों के साथ महत्वपूर्ण यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि निदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा आदेश जारी कर दिनांक 5-7-2024 से 20-7-2024 तक ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है। विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए गए हैं। आदेश में बताया गया है कि बिना फिटनेस या मानक विहीन स्कूली वाहनों पर वैधानिक कार्रवाई की जाए। आदेश में स्पष्ट किया गया है। कि 18 वर्ष से कम उम्र के छात्र एवं छात्राओं द्वारा या बच्चों द्वारा वाहन चलाए जाने पर अभिभावकों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाए। यातायात प्रभारी द्वारा सेंट जेवियर स्कूल के वाहनों के चालक एवं परिचालकों को भी एकत्र कराकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। प्रभारी द्वारा स्कूली वाहनों के चालक एवं परिचालकों को निर्धारित यूनिफॉर्म धारण करने के लिए हिदायत दी गई। अभियान में कई स्कूली मानक विहीन वाहनों पर वैधानिक कार्रवाई की गई। वहीं कई नाबालिगों को रोककर उनके अभिभावकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। उक्त अभियान चलाने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद द्वारा जनपद के समस्त थानाध्यक्षों को भी निर्देशित किया गया है। कि 18 वर्ष से कम उम्र के वाहन चालकों को रोक कर उनके अभिभावकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाए। अभियान में कुल 57 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।
