पहली बारिश ने खोली पोल सड़कों के साथ साथ थाना परिसर हुआ जलमग्न।

*पहली वारिश ने खोली नगर पंचायत की पोल सड़के व थाना परिसर हुआ जलमग्न*

*पानी में घुस कर निकलने को मजबूर हुए लोग*

सौरिख कन्नौज
पहली बारिश ने नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रखदी सड़के जलमग्न हो गयी जिसके चलते लोगो पानी में घुसकर निकलना पड़ा।

प्रदेश के मुखिया ने बारिश को लेकर सभी को एलर्ट कर रखा लेकिन नगर पंचायत सौरिख द्वारा  नगर में सफाई के नाम पर खाना पूर्ति की गई है।जिसके चलते पहली बारिश होते ही नालो के ऊपर से पानी निकलता हुआ सड़क के ऊपर से गुजरने लगावहीँ थाना परिसर जलमग्न हो गया जिसकाखामियाजा नगर की जनता भुगत रही।
*नाले के ऊपर अतिक्रमण होने से सफाई होती बाधित*
नगर में विगत दिनों ईओ देवांशी दीक्षित ने कर्मचारियों के साथ मिलकर अतिक्रमन हटाने के लिए अभियान चलाया था।जिसमे कुछ जगह नाला खाली भी करवाया गया था।लेकिन अतिक्रमण की स्थिति जस की तस बनी हुई है।जिसमे कई स्थानों पर नाला के ऊपर दुकाने बिल्डिंग खड़ी कर रखी तो कई जगह दुकाने लगा रखी है। वही पहले की तरह नाले पर तख़्त डालदिए  जिसके चलते नाला की सफाई बाधित होरही।वही नगर पंचायत प्रशासन अनजान बनकर कार्रवाही करने से बचरहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *