स्कूलों में बिना परमिट व मानक विहीन वाहन नहीं चला सकेंगें: आफाक खां

स्कूलों में अवैध रूप से चल रहे वाहनों पर प्रशासन सख्त
विशेष वाहन चेकिंग अभियान के साथ चलाया जा रहा यातायात जागरूकता अभियान

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कई नाबालिग लड़के स्कूटी एवं मोटरसाइकिल चलाते पाए गए। जिनके अभिभावकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। स्कूलों में अवैध रूप से मानक विहीन वैन आदि वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें एक वैन बिना किसी मानक के छोटे बच्चों को लेकर जा रही थी। जिसको दस हजार रुपए का जुर्माना किया गया। यातायात पुलिस टीम के वाहन चेकिंग अभियान को सुनते ही मानक विहीन स्कूली वैन आदि सड़कों से गायब हो गई। प्रभारी द्वारा बताया गया कि अब कोई भी स्कूलों में अवैध रूप से बिना परमिट या मानक विहीन वाहन नहीं चला पाएंगे। क्योंकि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। वाहन चेकिंग अभियान में 37 चालान किए गए। बांकेलाल इंटर कॉलेज तिर्वा रोड में प्रधानाचार्य अमरनाथ वर्मा के सहयोग से यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात प्रभारी द्वारा छात्र एवं छात्राओं को यातायात नियमों की बुनियादी जानकारी दी गई। जिसमें सड़क पर कैसे चलना है, और कहां चलना है, सड़क को कैसे क्रॉस करना है, सड़क को क्रॉस करने का नियम क्या है। इंटरनेशनल ग्रीन क्रॉस कोड क्या है? साइकिल चलाने में क्या सावधानी बरतनी चाहिए। साइकिल चलाते हुए दाहिने बाएं मुड़ने के समय क्या करना चाहिए। इस संबंध में प्रभारी द्वारा साइकिल चलाकर छात्र एवं छात्राओं को डेमो देते हुए सरलता से समझाया गया। यह भी बताया गया कि 18 साल से कम उम्र के छात्र एवं छात्राएं वाहन लेकर सड़कों पर ना आएं। अगर नाबालिग छात्र या छात्राएं वाहन चलाएंगे तो उनके अभिभावकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। हेलमेट लगाना कितना आवश्यक है, सीट बेल्ट लगाने से क्या फायदे हैं, भारत में सड़क कितने प्रकार की हैं। सड़कों की अलग-अलग बनावट के अनुसार स्पीड क्यों निर्धारित की जाती है। सड़क चिन्ह कितने प्रकार के होते हैं। आदेशात्मक सड़क चिन्हों का उल्लंघन करने पर जुर्माना क्यों हो जाता है। चेतावनी और सूचनात्मक सड़क चिन्हों को जानना क्यों जरूरी है। माइलस्टोन से वाहन चालकों को क्या-क्या जानकारियां मिलती है। आदि के बारे में छात्र एवं छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। यातायात प्रभारी के सवाल के जबाब में बेहतर प्रदर्शन करने बाले छात्रों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *