सड़क हादसे में बाईक चालक की मौत परिजनों में मचा कोहराम।
बहिन को ससुराल छोड़कर घर जाते समय हुआ हादसे का शिकार।
*सौरिख,कन्नौज।कार एवं बाइक बाइक की आमने-सामने भिड़ंत होने पर बाइक चालक की मौत पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।
थाना इंदरगढ़ की चौकी हसेरन के गांव देहकापुरवा निवासी मगन कुमार पुत्र कृष्णावतार उम्र 19 की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से हसेरन सीएचसी पहुंचवाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अपनी बहन मंशा देवी को नादेमऊ चौकी क्षेत्र के गांव दिऊपुरापुर उसकी ससुराल छोड़कर वापस अपने घर जा रहा था। मृतक चार भाई बहनों में सबसे छोटा था मृतक से बड़े दो भाई बड़ा भाई अंकुश और सचिन पिता खेती कर जीवन यापन करते हैं। हादसे के बाद मां सोनकली और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है मौजूद ग्रामीण ने यह भी कहा है। कि रोड पर मक्का सूखाने की वजह से ही हादसा हुआ इस संबंध में चौकी प्रभारी नादेमऊ देवी सहाय से बात की गई तो उन्होंने बताया कार को कब्जे में ले लिया गया है।आगे की कार्रवाई की जा रही है।
