विद्यालयों के मर्ज करने के विरोध में उतरा शिक्षक संघ।

अभिभाविको ने भी कम बच्चों वाले विद्यालयों को बंद करने पर जताया विरोध।
सौरिख,कन्नौज। कम बच्चों वाले वाले विद्यालयो को नजदीकी विद्यालयों में शामिल किए जाने का प्राथमिक शिक्षक संघ व अभिभावकों ने विरोध दर्शाते हुए असहमति प्रस्ताव ब्लॉक अध्यक्ष को सौंपा जिन्हे खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपे जायेंगे।


ब्लॉक संसाधन केंद्र सौरिख पर जिन विद्यालयों में बच्चों की संख्या 50 से कम है ।ऐसे विद्यालयों को नजदीक के विद्यालयों में मर्ज किए जाने के विरोध उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर जिलाध्यक्ष उदयनारायण सिंह के निर्देशन पर ब्लॉक अध्यक्ष उदयभान सिंह यादव की अध्यक्षता में 30 जून सोमवार को बैठक आहूत की गई। जिसमे शिक्षक व अभिभावकों ने उपस्थित होकर विद्यालय मर्ज किए जाने के विरोध में विद्यालय प्रबंध समित के अध्यक्ष सदस्यों के साथ साथ अभिभावकों ने हस्ताक्षर युक्त असहमति प्रस्ताव ब्लॉक अध्यक्ष उदयभान सिंह को सौंप कर विरोध जताया।ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि जिन विद्यालयों से असहमति पत्र प्राप्त हुए हैं।उनकी एक एक खण्ड शिक्षा अधिकारी को प्राप्त करादी जायेगी।बैठक का संचालन राजेंद्र सिंह पाल ने किया बैठक में नितेंद्र बिहारी हजेला ,आलोक शाक्य रामनरेश ,विपिन सिंह,नीलेश चतुर्वेदी,धर्मेंद्र कुमार, डॉ शिवकुमार, अनुराधा यादव,सुनील कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *