इमाम हुसैन की याद में निकला जलूस।
जुलूस को कर्बला में किया गया दफन
सौरिख कन्नौज आज पूरे भारत में इमाम हुसैन की याद में जुलूस निकाले गए। मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष अली अब्बास ने बताया कि आज ही के दिन 10 मोहर्रम को कर्बला इराक में मुसलमानों के पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों को यज़ीद ने शहीद करबा दिया था इमाम हुसैन दुनिया में इंसानियत का पैग़ाम देना चाहते थे लेकिन यज़ीद जिसने इस्लामी हुकूमत पर क़ब्ज़ा कर लिया था वो चाहता था कि अपनी पूरी आवाज़ से जो उसकी ग़लत बातें और ग़लत चीज़ दुनियाँ में फैलाए यज़ीद सच का साथ देने वालों को क़त्ल कर देता था इसीलिए इमाम हुसैन ने यज़ीद का साथ देने से इंकार कर दिया था जिसके कारण यज़ीद ने इमाम हुसैन को करबला में शहीद करबा दिया था। और उनके घर वालों को बंदी बना लिया जिसमें छोटे छोटे बच्चे भी शामिल थे।
उन्हीं की याद में आज हम मोहर्रम का ग़म मनाते हैं और 10 मोहर्रम को जुलूस निकालते हैं।सुबह मोहल्ला ऊंचा इब्ने हसन के इमामबाड़े से मेहदी ब मन्नती ताज़िए चले और दिलशाद हुसैन के इमामबाड़ा से ताजिया ब मेहदी और जुल्फिकार चली दोनों इमामबड़ों से या हुसैन की सदाएं बुलंद होकर जुलूस सदर बाज़ार होता हुआ करबला पहुंचा जहां पर राज़ापुर व कबीरपुर का जुलूस भी ज़ंजीर,छुरी,ब्लेड व क़मा का मातम करता हुआ करबला पहुँचा वही मातम कर रहे लोगो के खून के फव्वारे निकल रहे थे। मातमी जुलूस देखने बालों की आँखें नम हो गई एंबुलेंस भी जुलूस के साथ चल रही थी और जुलूस करबला पहुंचा वहां पर ताज़िये सुपुर्दे ख़ाक किए गये। इसके बाद दोपहर 2 बजे राजापुर कबीरपुर,सरदापुर व सौरिख का झंडा जुलूस ब ताज़िए गुड्डू नंबरदार के दरवाज़े पर एकत्रित हुए तथा उसके बाद वहां पर लकड़ी खेलते हुए सदर बाज़ार के रास्ते होते हुए करबला जहां पर ताज़िये सुपुर्दे खाक किए गये ।इस मौक़े पर अली अब्बास नकवी मेंबर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड , फिरोज़ अख्तर गांधी जी ,गुड्डू नंबरदार,तौसीफ़ यूसुफ़, वारिद अली,नवीन अहमद,शब्बर अली,तहज़ीबुल हसन आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे तथा पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था रही।।
आग के दहकते शोलों पर बच्चों को चलते देख आंखे हुई नम।
मोहर्रम की नौ तारीख आशूरा को मोहल्ला ऊंचा स्थित इमामबाड़े पर जनाब असगर अली का झूला उठा वही नौहा ख्वानी हुई जिसमे आग पर मातम हुआ। जिसमें छोटे बच्चे बच्चों को आग पर चलते देख लोगों की आंखें नम हो गईं।
चप्पे चप्पे पर पुलिस बल रहा तैनात।
इमाम हुसैन की शहादत पर निकले मोहर्रम के जलूस में थाना प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल चप्पे चप्पे चप्नात रहा।शांति पूर्वक ढंग से करबला तक पहुंचाया।इस दौरान कस्बा इंचार्ज ब्रज पाल सिंह,मोहम्मद कामिल,कांस्टेबल,अजय कुमार,दिलीप चौहान,दौलत राम,निहाल सिंह,नौरतन सिंह,अजमल खान सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
