गुरु पूर्णिमा पर ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी
• अन्नपूर्णा देवी मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अधिकारियों ने किया निरीक्षण
कन्नौज। क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ. प्रियंका वाजपेयी ने एसडीएम तिर्वा के साथ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर तिर्वा स्थित अन्नपूर्णा देवी मंदिर पर आयोजित मेले एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र संपूर्ण मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्र में पैदल गश्त भी की गई। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु मेला क्षेत्र को सेक्टरवार विभाजित कर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग, रूट डायवर्जन एवं यातायात संचालन की भी प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। महत्वपूर्ण मार्गों एवं स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी रखी जा रही है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से समय रहते निपटा जा सके। प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे शांति एवं सौहार्द बनाए रखें तथा किसी भी समस्या की स्थिति में तत्काल पुलिस सहायता लें।
