कैसे हो क्षेत्र का और विकास जनप्रतिनिधियों के संग मंत्री ने की चर्चा।

  • सरकार की जनोपयोगी योजनाओं को पात्र परिवारों तक सुलभता से पहुंचाया जाए

लखनऊ/कन्नौज। क्षेत्र का विकास कैसे किया जाए…और जनोपयोगी योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों तक सुलभता से कैसे पहुंचे, ऐसे तमाम मुद्दों पर सदर विधायक व समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने रविवार को कन्नौज के जनप्रतिनिधियों के साथ गोमतीनगर स्थित भागीदारी भवन में चर्चा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार की रोजगारपरक योजनाओं का लाभ युवाओं को अधिक से अधिक मिले, इसके लिए युवाओं को योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाए।

बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री श्री असीम अरुण ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र की दो-दो विकास योजनाओं को चिन्हित करें। जिसका सीधा लाभ नागरिकों को मिल सके। ऐसी योजनाओं को सभी मिल कर पूरा होने में सहयोग करेंगे। कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट भी चिन्हित किए जाएं जो किसी कारणवश रुक गए हों या शासन स्तर से उसमें किसी सहयोग की आवश्यकता हो।

नागरिकों खास कर युवाओं और महिलाओं को रोजगारपरक योजनाओं से जोड़ा जाए। रोजगार के लिए प्रशिक्षण, बैंक से लोन आदि आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए उनकी मदद की जाए।

कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री वीर सिंह भदौरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री ओमकार शाक्य, विधायक तिर्वा श्री कैलाश राजपूत, पूर्व सांसद श्री सुब्रत पाठक, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री आनंद कुमार सिंह, क्षेत्रीय मंत्री श्री देवेंद्र देव गुप्ता, निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह राजपूत, जिला महामंत्री श्री हरिबक्श सिंह, श्री शैलेंद्र द्विवेदी, श्री रामवीर कठेरिया, श्री सौरभ कटियार, ब्लॉक प्रमुख श्री रामू कठेरिया, श्री अजय वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री कमलेश बॉथम, श्री पुष्पेंद्र शाक्य, श्री पुच्ची ठाकुर, श्री बादाम पाल, श्री अवनीश दोहरे, श्री संदीप चतुर्वेदी, चेयरमैन श्री मनोज दुबे उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *