तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार सवार युवक की मौत।

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार सवार युवक की हुईं मौत।

सौरिख,कन्नौज। मंदिर से वापस लौटते समय लघुशंका के लिए कार रोक कर नीचे उतर गये वापस आकर खड़े हुए थे।पीछे से आरहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार कर घायल कर दिया एंबुलेंस द्वारा मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटगई।
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना क्षेत्र के 157 किलोमीटर पर लखनऊ जनपद के सेक्टर 14 केआवब्ती पुरम थाना इंद्रा नगर निवासी ज्ञान चंद्र पुत्र स्व. रामौतार ने तहरीर देते हुए बताया कि मेरा छोटा भाई मनोज कुमार मां छोटी, बहिन आरती पत्नी सन्नो व कार चालक शिवम पुत्र नरेश सिंह निवासी सेक्टर 14,मकान न 015 बसंत बिहार लखनऊ के साथ मेंहदी पुर बाला जी के दर्शन कर वापस लौट रहा था। एक्सप्रेसवे पर सौरिख थाना क्षेत्र के 157 .700 किलोमीटर पर कार रोककर लघुशंका करने गए वापस आकर खड़े हुए थे।तभी पीछे से आरहे ट्रक ने टक्कर मारदी जिसमें मनोज कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए डॉ भीमराव अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज लेजाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *