रेलवे स्टेशन की घटना से लिया सबक
पब्लिक न्यूज़ अड्डा

जनपद में गठित होगी डीडीआरएफ- समाज कल्याण मंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक- बैठक में राहत आयुक्त, जिलाधिकारी, एसपी, कमांडेंट SDRF हुए शामिलकन्नौज। तीन दिन पूर्व कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुई घटना से सबक लेते हुए जल्द ही जनपद में ‘जिला आपदा प्रतिक्रिया दल’ (डीडीआएएफ) का गठन किया जाएगा। इसके लिए बुधवार को सदर विधायक व मंत्री श्री असीम अरुण ने ऑनलाइन बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। दल के गठन के लिए पूर्व में वर्ष 2023 में भी निर्देश दिया गया था जिसके क्रम में बुधवार को बैठक का आयोजन हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री श्री असीम अरुण ने कहा कि जनपद स्तर पर होने वाले आयोजनों और अन्य मौकों पर डीडीआरएफ की मावश्यकता होती है। श्री अरूण ने जिलाधिकारी और एसपी कन्नौज को निर्देश दिया कि दल के गठन से संबंधित एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की जाए। दल में पुलिस, फायर, मेडिकल आदि के साथ नागरिकों को भी शामिल कर उनको प्रशिक्षण दिलाया जाए। इसके लिए आवश्यक संसाधनों की लिस्ट भी तैयार की जाए ताकि दल को उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में राहत आयुक्त, जिलाधिकारी, एसपी, कमांडेंट एसडीआरएफ, सीएफओ के साथ जिला आपदा विशेषज्ञ शामिल रहे।