दहेज हत्या मामले में सास- ससुर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
• मांग न पूरी होने पर बहु की कर दी थी हत्या, गर्भ में पल रहे तीन माह के शिशु की भी हुई थी मौत
कन्नौज। दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त और एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। थाना इन्दरगढ़ क्षेत्र के ग्राम अर्जुनपुर में 8 दिसंबर 2025 की रात श्रद्धा उर्फ रोहिनी ( 20) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। आरोप है कि ससुराल पक्ष द्वारा अतिरिक्त दहेज में 20 ग्राम सोने की चेन और एक कार की मांग को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। मांग पूरी न होने पर उसे फांसी लगाकर हत्या कर दी गई, जिससे गर्भ में पल रहे तीन माह के शिशु की भी मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के पिता ओमशरण निवासी ग्राम भोलापुर, थाना रसूलाबाद, जनपद कानपुर देहात की तहरीर पर थाना इन्दरगढ़ में पति, सास- ससुर, देवर और ननद के खिलाफ दहेज हत्या सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान क्षेत्राधिकारी तिर्वा के निर्देशन में उप निरीक्षक शीलेश कुमार, हेड कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल सौरभ सिंह और महिला कांस्टेबल आरती ने लाख मोड़ के पास से मृतका के ससुर परशुराम (55 वर्ष) और सास रानी देवी (50 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को थाना इन्दरगढ़ लाकर आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस के अनुसार मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।


