दो चोरी की घटनाओं का खुलासा, छिबरामऊ पुलिस ने तीन दबोचे

• कब्जे से चोरी का सामान और 23 सौ रुपये की नकदी बरामद

कन्नौज। दो अलग- अलग चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी किया गया एक गैस सिलेंडर, दो बैटरी, तांबे के तार, नट- बोल्ट सहित करीब 25 हजार रुपये का सामान और 2300 रुपये नकद बरामद किए हैं। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अदमापुर स्थित एक निर्माणाधीन फ्लोर से अज्ञात चोरों द्वारा 20 जून 2025 को विद्युत मोटरों के केबल, तांबे के तार, नट-बोल्ट, ग्राइंडर समेत अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। दूसरी घटना 23 दिसंबर 2025 की रात इब्राहिमगंज क्षेत्र में एक दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने एक गैस सिलेंडर, दो बैटरी और 4560 रुपये नकद चोरी कर लिए थे। मामले में थाना छिबरामऊ में मुकदमा दर्ज हुआ था। उपनिरीक्षक रवीन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुखवीर सिंह, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार सहित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सराय गूजरमल रोड से शंकर उर्फ सोन चिरैया (18), शिव उर्फ खनुआ (18) और वतन उर्फ अंश (19) निवासीगण ग्राम ककरैया, थाना छिबरामऊ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर संबंधित धाराओं में बढ़ोतरी की। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे सुनसान और ताला बंद दुकानों व घरों की रेकी करते थे। मौका मिलने पर कुछ लोग बाहर निगरानी करते थे, जबकि अन्य अंदर जाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। चोरी का सामान आपस में बराबर- बराबर बांट लिया जाता था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *